LOADING

Type to search

BLOG HINDI NEWS

तिरंगे के जज्बा को तुफान भी नही रोक सका, रंगत के शिवापुरम गांव मे बरसाती तुफान मे तिरंगा बाईक रैली का अयोजन।

Pankaj Singh August 7, 2022
Share

ये सत्य है की अपने देश से प्रेम और राष्ट्रध्वज का सम्मान का कोई मापद्ण्ड नही हो सकता।  सबका अपना अपना तरिका है , और देश के प्रति अपनी अपनी भावना है।  अजादी के  अमृत महोत्सव मे जहां लोग रैलीयां निकालकर और अपने घरो मे तिरंगा लगाकर अपनी अपनी भावना दिखा रहे है तो वहीं कुछ लोग कह रहे है की भावना तो दिल मे होना चाहिए , घरो मे तो रोजगार, गैस सिलींडर और घर के समान होना चा्हिए।

हम समझ सकते है कि इस तरह के बयान राजनीति  से प्रेरीत होता है।  जो अलोचक है उनके भी देश से प्यार और उनके घरो मे भी तिरंगा होता है।  लेकिन जहां लोग आलस्य मे अच्छी मौसम मे भी रैलीयों मे जाना पसंद नही करते तो एक ग्रामीण क्षेत्र मे जहां मौसम तुफानी बरसात का हो वहां तिरंगा के सम्मान मे निकाले जाने वाले बाईक रैली मे कितने लोग जायेंगे !? , कुछ तो पेट्रोल पर रोना सु्रू कर देंगे तो कुछ मौसम का हवाला देने लगेंगे।

लेकिन दिनांक   06/08/2022   अजादी के 75 साल अमृत महोत्सव मे रंगत तहसील के शिवापुरम पंचायत द्वारा अयोजीत “हर घर तिरंगा ” के अंतरगत एक बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमे खराब मौसम के होते हुए भी भारी संख्या मे लोगो ने अपने तिरंगा के सम्मान मे इस रैली मे हिस्सा लिया।  सुत्रो के अनुसार लग-भग 50  बाईक और 4  वाहनो ने हिस्सा लिया।

इस बाईक रैली को शिवपुरम पंचायत के प्रधान वेंकटेस्वर राव , पंचायत सेक्रेटरी सेंदील कुमार और पुर्व प्रधान लोरेंटस बारा द्वारा झंडा दिखाकर आयोजीत किया गया।  इस रैली को पंचवटी जंक्सन से पंचायत भवन तक रखा गया साथ मे CFO  नाला , धर्मापुर और TV  कुलम होते हुए गया।  ये बाईक रैली ग्राम पंचायत शिवापुरम द्वारा आयोजित किया गया और साथ मे APWD  और वन विभाग का योगदान रहा।

आखिरी मे रैली को सफल बनाने के लिए शिवपुरम पंचायत के प्रधान वेंकटेस्वर राव ने आए लोगो का अभार जताया।

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *