TV कुलम का लौह पुल जैसे लग रहा हो कोइ प्राचीन पुल, छतिग्रस्त हाल मे पिछले चार सालो से बंद।
Share
Report By – B Ashok
दिनांक 06 दिसंबर 2022 , माना जाता है की लोहा बहुत मजबुत होता है, लोग मजबुती और ताकत का उदाहरण भी लोहे से देते है। लेकिन समय और मौसम का मार लोहे को भी छलनी कर देता है, जंग लगाकर सड़ा देता है। आज हम रंगत तहसिल के TV कुलम छेत्र के उस स्टील ब्रिज के बारे मे बतायेंगे जो कि छतिग्रस्त हालत मे है।
खतरनाक हालत मे होने के कारण पुल के दोनो तरफ से आवा जाही को रोकने के लिये पुल को बंद कर दिया गया है। इस लौह पुल का निरमाण 2012 मे हुआ था, और पिछले चार सालो से खराब स्थिति मे बंद पड़ा है। इन सालो मे इसका कोई मरम्मत नही किया गया। प्रसासन इस पुल का मरम्मत और संरछण करने पर ध्यान नही दिया।
चुंकी ये पुल TV कुलम के गांवो को जड़ता है, तो आप इस पुल का महत्व का अंदाजा लगा सकते है। फिलहाल तो वहां के लोग मजबुरी मे इस पुल से पैदल आवा जाही कर रहे है, और जोखिम लेकर दो चक्का वाहन को भी इस पुल से गुजार रहे है। लेकिन पुल का हालत बताता है की ये पुर्ण रुप से जोखिम भरा है। आप विडीयो मे देख सकते है की कैसे पुल जगह जगह पर टुटा हुआ है।
निचे विडीयो मे देखे पुरी रिपोर्ट ……
Please Like and Share the Video, Don’t forget to Subscribe Eviland Youtube Channel : https://www.youtube.com/@Eviland5