पोर्ट ब्लेयर के हैडो मे भारी बरसात और लैंड स्लाइडिंग के कारण एक घर के ऊपर पेड़ गिर गया ।
Pankaj Singh
November 15, 2023
Share

Report : Pankaj Singh
दिनाक 14 नवम्बर 2023 को पोर्ट ब्लेयर के हैडो मे भारी बरसात और लैंड स्लाइडिंग के कारण एक घर के ऊपर पेड़ गिर गया । गनीमत रहा की पेड़ गिरने से जान माल का कोई हानी नहीं पहुंचा सिर्फ घर का छत को थोड़ा सा छती पहुंचा है ।
संज्ञान मे आते ही अग्नि शमन विभाग चातम और हैडो, पुलिस और वन विभाग अपने एक्शन मे आए और गिरा हुआ पेड़ को अपने औजारो से काट कर वहाँ से हटाया । साथ मे लैंड स्लाइडिंग के वजह से रास्ते मे जो पेड़ गिरे थे उसे भी हटाया गया ताकि रास्ता साफ हो सके ।
आपको येहां बता दे की अंडमान और निकोबार द्वीप समूह मे खराब मौसम के दौरान अक्सर घरो पर पेड़ गिर जाते है जिस कारण घरो को छती तो पहुंचता ही है कभी कभार बड़ा हादसा हो जाता है और किसी न किसी का जान भी चला जाता है ।