LOADING

Type to search

BLOG HINDI NEWS

अग्निपथ परियोजना को मुख्य भूमि ने नकारा तो अण्डमान ने अपनाया, अग्निपथ परियोजना को लेकर अण्डमान के युवा उत्साहीत

Pankaj Singh June 22, 2022
Share

आप सब जानते है कि अग्निपथ परियोजना को लेकर पुरे देस मे विरोध प्रदर्शन हो रहे है।  प्रदर्शन इतने उग्र हो गए है की कुछ जगहो पर हिंसक घटना भी देखी गई , रेल और बसो को जला दिया गया, पथराव हुए, उन्हे रोकने के लिए सुरक्षा बलो का सहारा लेना पड़ा।

अगर देखा जाय तो पुरे देस को ये दिखाया गया की देस के नौजवान अग्निपथ परियोजना के सख्त खिलाफ है।  ऐसा माहोल बनाया जा रहा है की ये परियोजना अगर सुरु हो गया तो ये बुरी तरह से असफल होगा।  सोसल नेटवर्क साईट पर भी इस परियोजना को लेकर लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है।

लेकिन मिड्ल अण्डमान के युवको मे इस परियोजना को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया है।  कुछ दिन पहले सरकार की तरफ से अधिसुचना आया कि अग्निपथ परियोजना के अंतरगत बहुत ही जल्द अग्निवीरो की भर्ती सुरु की जाएगी।  इस अधिसुचना के बाद रंगत के एविलैंड कंप्युटर केंद्र पर कुछ ही दिनो के अंदर ही बहुत सारे युवको ने अग्निपथ भर्ती के बारे मे जानकारी मांगी।  लगभग 5 – 6 दिनो के अंदर कदमतला से लेकर मायबंदर तक 30 – 40 युवको ने फोन करके अग्निपथ भर्ती आवेदन के बारे मे पुछा।  जो पास के थे वो सिधे एविलैंड कंप्युटर केंद्र आकर जानकारी ली।  जब हमने दुसरे कंप्युटर केंद्रो से पुछा तो उन्होने भी येही कहा की  परोइयोजना को लेकर युवा उत्साहीत है।

जब अण्डमान मे अग्निपथ परियोजना को लेकर युवा अपना दिलचस्पी दिखा रहे है तो मुख्य भूमी मे वो कौन लोग है जो इस परियोजना को लेकर आगजनी कर रहे है!।  जमिनी स्तर पर देखा जाए तो येही लग रहा है कि अग्निपथ परियोजना को लेकर राजनितीकरण हो रहा है  और लोगो को भड़काया जा रहा है।

जो भी हो, येहां हम आपको ये जानकारी दे देते है की अग्निपथ परियोजना के अंतरगत वायुसेना मे 24/06/2022 से भर्ती आवेदन सुरु है और थल सेना मे जुलाई महिने से भर्ती आवेदन सुरु हो सकता है।  जो भर्ती होना चाहते है वो अपना तैयारी अभी से सुरु कर सकते है।

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *