Report : Pankaj Singh
दिनांक 03 मार्च 2023, रंगत तहसील के रमन बगीचा समुद्र तट के फ्लोटिंग जेट्टी समुद्र कि सोभा बढ़ाने कि जगह नारियल के बगीचे मे पड़ा है। मायने जिस फ्लोटिंग जेट्टी को समुद्र मे लोगो के लिए होना चाहिए था वो नारियल के बगीचे मे पड़ा खराब हो रहा है।
रमन बगीचा रंगत के मुख्य पर्यटन स्थलो मे से एक है, वहां पर्यटको को लुभाने के लिए विभागो द्वारा कुछ निर्माण कार्य किये गए थे। उनमे से फ्लोटिंग जेट्टी एक है। लेकिन एक – दो साल पहले खराब मौसम के कारण और सुरक्षा को देखते हुए उस फ्लोटिंग जेट्टी को समुद्र तट से हटाकर टुकड़ो मे नारियल के बगीचे मे रख दिया गया। लेकिन उसके बाद कभी उसे दोबारा समुद्र मे स्थापित नही किया गया।
साल बीत गए, सुहाने मौसम भी आ गए, लोग रमन बगीचा के समुद्र तट पर जल क्रीड़ा भी करने लगे। लेकिन वो फ्लोटिंग जेट्टी रमन बगीचा मे ऐसे ही पड़ा है। जिसे समुद्र मे दोबारा स्थापित करना चाहिए था वो जमीन पर नारियल के पेड़ो के बीच पड़ा है। जो की दीन प्रतिदीन खराब हो रहा है।