Report : Pankaj Singh
दिनांक 30 मार्च 2023 को राम नवमी के अवसर पर रंगत मे विश्व हिंदू परिषद द्वारा शाम चार बजे एक सोभा यात्रा निकाला गया। ये यात्रा परनाशाला हनुमान मंदीर से सुरु होकर रंगत के हवामहल तक गया और वापस रंगत हनुमान मंदीर होते हुए परनाशाला हनुमान मंदीर जाकर समाप्त हुआ।
इस सोभा यात्रा को रंगत और परनाशाला के लोग जमकर हिस्सा लेकर कामयाब बनाया। सोभा यात्रा मे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकरताओ के साथ श्री विशाल जॉली जी और BJP के कुछ और नेता भी शामिल हुए।






























