LOADING

Type to search

BLOG HINDI NEWS

ANTCC को बड़ा झटका, उत्तर और मध्य अण्डमान के जिला परिषद अध्यक्षा सहित अन्य 5 ZP मेंबर्स ने ANTCC से इस्तीफ़ा दिया।

Pankaj Singh March 27, 2023
Share

Report : Pankaj Singh

दिनांक 27  मार्च 2023 को उत्तर और मध्य अण्डमान के चुने हुए जिला परिषद अध्यक्षा सहित अन्य 5 जिला परिषद मेंबर्स ने कोंग्रेस पार्टी ( ANTCC ) से इस्तीफ़ा दिया।  इस्तीफ़ा देने मे उत्तर और मध्य अण्डमान के जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती एलिजाबेथ, जिला परिषद मेंबर राधा नगर श्री महादेब गैन, जिला परिषद मेंबर लौंग आईलैंड श्री अशोक हवलदार, जिला परिषद मेंबर सुभाश ग्राम श्री प्रदीप दास, जिला परिषद मेंबर रंगत  श्री तपस रौय, और जिला परिषद मेंबर श्रीमती सुजाता डे शामिल है।

ये इस्तीफ़ा पत्र ANTCC के अध्यछ को दिया गया साथ मे कोपी के रुप मे श्री K C  वेनुगोपाल (MP) , Dr. A चेल्ला कुमार ( MP ओड़ीसा), श्री कुलदीप राय शर्मा ( MP अण्डमान और निकोबार द्वीप समुह) और साथ मे मिडिया हाउस को भी दिया गया।

माना जाता है की ये इस्तीफ़ा ANTCC के लिए कोइ बड़ा झटका से कम नही है, और इस्तीफ़ा पत्र से जाहीर होता है की दल के आंद्रुनी कलह इसका कारण हो सकता है।  पहले से देखने को मिल रहा था की अण्डमान कोंग्रेस दो दलो मे बटा हुआ था जिससे कोंग्रेस के कार्यकरता परेशान थे।

पत्र मे साफ लिखा गया था कि उत्तर और मध्य अण्डमान के चुने हुए जिला परिषद मेंबर्स विकाश का कार्य करवाना चाहते थे लेकिन उपर के नेताओ के लिए विकाश और बुनियादी सेवांए सिर्फ चुनावी एजेंडा तक ही सिमीत रह गया।  इसे अमल मे नही लाया गया।

अभी इस्तीफ़ा पत्र सिर्फ ANTCC के अध्यछ को भेजा गया है, इस्तीफ़ा स्वीकार या अस्वीकार किया गया है इसका कोइ जानकारी नही मिला है।  सुत्रो से पता चला है कि इस इस्तीफ़ा का असर सायद उनके ZP मेंबर्शीप पर भी पड़ सकता है।  क्योंकी चुनाव उन्होने ANTCC के आधीन ही लड़े थे और जीते थे।  वैसे सायद  अध्यछ और उप-अध्यछ का चुनाव मार्च के अखिरी या अप्रेल के सुरुआत मे हो सकता है।

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *