रंगत मे आईलैंड कप 2023 का उदघाटन जिला आयुक्त द्वारा किया गया, साथ मे उन्होने वालीबॉल का एक फ्रेंडली मैच भी खेला।
Share
Report : Pankaj Singh
दिनांक 29 अप्रैल 2023 को रंगत प्रशाशन (सहायक आयुक्त कार्यालय रंगत) द्वारा आईलैंड कप 2023 का उद्घाटन रंगत के मिनी स्टेडियम मे किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे उत्तर और मध्य अण्डमान के जिला आयुक्त श्री अंकित यादव ( IAS ) शिरकत करे साथ मे AC हेड क्वार्टर श्री वैभव रिखारी (DANICS) , प्रमुख सुश्री सिता माझी , मध्य अण्डमान के DSP श्री विशेश धत्तरवाल मंच का सोभा बढ़ाये। साथ मे मध्य अण्डमान के अलग अलग ग्राम के प्रधान , PRI तथा अलग अलग विभाग के अफसर भी अतिथि के रुप मे आए।
रंगत कि सहायक आयुक्त श्रीमती सपना प्रिया (DANICS ) ने सारे अतिथियों का स्वागत किया , फिर मंच से स्वागत भाषण दिया उसके बाद जिला आयुक्त श्री अंकित यादव (IAS ) ने सबको संभोधित किये।
फिर आईलैंड कप का सुरुआत वालीबॉल का एक फ्रेंडली मैच खेलकर किया गया, जिसमे एक टीम मे जिला आयुक्त श्री अंकित यादव (IAS ) , AC हेड क्वार्टर श्री वैभव रिखारी (DANICS) मध्य अण्डमान के DSP श्री विशेश धत्तरवाल भी शामिल हुए। खेल सुरुआत से ही रोमांचक स्तिथि मे था , सबका प्रदरसन बेहतरीन था।
उसके बाद वालीबॉल का पहला मैच रंगत और निंबुतला के बीच खेला गया। पहले जिला आयुक्त सारे खिलाड़ियों से मिले उन्हे सुभकामनाये दिये फिर मैच का सुरुआत जिला आयुक्त द्वारा टास कराकर किया गया, ये मैच रंगत ने जीता। उस दिन वालीबॉल के कुल चार खेल हुए, और आईलैंड कप मे वालीबॉल के साथ अन्य खेल जैसे टेबल टेनीस , बैड्मिंटन, फ़ूटबाल शामिल है जो अलग अलग स्थानो पर खेला जायेगा।