उत्तर और मध्य अंडमान के उपायुक्त ने निरीक्षण के लिए NH4 पर बस यात्रा किया।
Share

30 मई 2022 को उत्तर और मध्य अंडमान के उपायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह दुरसावत ने NH4 पर STS बस से यात्रा किया। पहले उन्होने बाराटांग से कदमतला तक यात्रा की फिर कदमतला मे रंगत के लिये बस बदला।
कदमतला मे उन्होने नेसनल हाईवे के कामो का निरीक्षण फिर कदमतला के पंचायत कर्मचारियों से मुलाकात की। साथ मे रंगत बस स्टाप के सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उनके साथ रंगत के सहायक आयुक्त के साथ STS और PWD के ईन्जिनीयर भी शामिल थे।
उत्तर और मध्य अण्डमान के उपायुक्त ने दूर दराज छेत्रो मे बेहतर बस यत्रा सुविधा प्रदान करने के लिए कर्मचारियों के प्रति अपना कृतज्ञता भी जाहीर किया।
हमारा मानना है की बिच बिच मे बड़े अधिकारीयों को इस तरह का जमीनी स्तर का निरीक्षण करना चाहिए , जिससे उन्हे लोगो के बुनियादी मुस्किलो का अहसास हो सके। सड़क कि समस्याएं हो या परिवहन कि समस्या। हर चिज का जमीनी स्तर का निरीक्षण जरुरी है और उसका समाधान भी।