Report : Pankaj Singh
दिनांक 18 जनवरी 2023 , पिछली बार हमने अण्डमान मे साइबर फ्रौड के जाल मे फसते जा रहे लोगो के बारे मे बताया था, जिसमे हमने इससे बचने का जानकारी भी दिया था। लेकिन अण्डमान मे साइबर फ्रौड कम होने का नाम ही नही ले रहा है।
हाल ही मे लगभग एक महिना पहले रंगत कि एक महिला ने साइबर फ्रौड के वजह से बहुत बड़ी रकम गंवाई, उसने लगभग 10 लाख 17 हजार रुपये गंवाये। इसमे एक साइबर फ्रौड बंदे ने महिला को वाट्सप चाट के दौरान झांसे मे फसाया फिर उसने कहा की उसके लिये एक गिफ्ट भेजा है। कुछ दिन बाद उस महिला को एक फेक कस्टम के तरफ से फोन आता है सुरुआत मे उसने कस्टम क्लियरेंस के नाम पर पैसे ऐठे फिर बाद मे गिफ्ट मे गैरकानूनी चिजे होने की बात कहकर डराकर और ब्लैकमेलिंक करके पैसे ऐठे। सुरुआत मे तो उस महिला ने उसे पैसे दिये, लेकिन उस धोखेबाज का डिमांड बढ़ता गया। जब महिला के पास पैसे खतम होने के कगार पर आ गया तो उसने इस बात कि सुचना अपने रिस्तेदारो को दिया। फिर बाद मे इस घटना का शिकायत साईबर सेल मे किया।
रंगत मे पोलिस विभाग के तरफ से जगह जगह लोगो को साइबर फ्रौड के बारे मे जागरुक करने के बावजुद भी लोग इस तरह के झांसे मे फस रहे है, ये अण्डमान के लिए एक गंभीर समस्या बनकर सामने आ रह है। इस मुद्दे पर हमने भी एक जागरुक करने वाल विडीयो कुछ दीन पहले लोगो को साझा किया था। इस आर्टिकल मे भी हम उस विडीयो को साझा कर रहे है, कृपया निचे दिये विडीयो को देखे।
https://www.youtube.com/watch?v=o7UBlFCiSmU&t
Please Subscribe Eviland Youtube Channel : https://www.youtube.com/@Eviland5