Report : Pankaj Singh

दिनांक 22 जनवरी 2023 को रंगत तहसिल के शांती बस्ती समुद्र किनारे एक व्यक्ति का मृत शरीर मिला , रंगत पोलिस थाना के दिये जानकारी के अनुसार मृत शरीर व्यक्ति पश्चिम बंगाल का था जो की सालो से रंगत मे काम करके रोजी रोटी कमा रहा था।

वो व्यक्ति नशे का आदी था जिस कारण दुछ दिनो से उसका दिमागी संतुलन ठिक नही था।  कुछ दिन पहले पोलिस को सिकायत मिला की वो व्यक्ती निंबुतला के कुछ घरो मे और वहां के शिव – गंगा मंदिर मे तोड़ फोड़ किया , फिर पोलिस उस व्यक्ति का तलासी मे जुट गई।   फिर 21 जनवरी के शाम को पोलिस को सुचना मिला कि वो व्यक्ति शांती बस्ती के समुद्र किनारे देखा गया।  फिर उस रात को पोलिस अपने टीम के साथ समुद्र के किनारे तलासी मे जुट गई।  लेकिन समुद्र का पानी बहुत अधिक चढ़ा होने के कारण तलासी मे बहुत दिक्कते आ रही थी।  रात भर तलासी पर वो व्यक्ती नही मिला फिर पोलिस उसे तलास करने 22 जनवरी को दिन के समय पर दोबार गई तभी उन्हे वहां वो व्यक्ति मृत अवस्था मे मिला।  सुरुआती मे देखने से येही प्रतीत हुआ कि उस व्यक्ति की जान पानी मे डुबने से गई है।  उसके बाद पोलिस ने उस मृत शरीर को रंगत के अस्पताल मे पोस्ट – मोर्टम के लिए भेज दिया।

पुरा रिपोर्ट निचे दिये विडीयो मे देखे :

Previous articleअण्डमान मे साइबर फ्रौड का एक और शिकार, रंगत कि एक महिला ने गंवाए 10 लाख 17 हजार रुपये।
Next articleअसली नायको को असली श्रद्धांजलि, अब से अण्डमान के 21 द्वीपो के नाम 21 परम वीर चक्र विजेताओ के नाम पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here