LOADING

Type to search

BLOG HINDI NEWS

ग्राम पंचायत शिवापुरम मे धूम – धाम से पंचायत स्थापना दिवस बनाया गया।

Pankaj Singh April 7, 2023
Share

Report : B Ashok

दिनांक 06/04/2023 को शिवापुरम पंचायत के तरफ से पंचायत स्थापना दिवस मनाया गया था जिसमें पंचायत भवन को लाईट से पुरी तरह सजाया गया और 06/04/2023 कि शाम को 04 बजे शिवापुरम सामुदायिक भवन में एक मनोरंजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शिवापुरम पंचायत के 16 बुजुर्ग लोगों को आमंत्रित किया गया जिसके वजह से आज शिवापुरम पंचायत और बेटापुर बनने में जिनका योगदान रहा उन्हें हि मुख्य अतिथि के लिए बुलाया गया इनका सामुदायिक भवन में आगमन होते हि प्रधान और  पंचायत राज संस्थाओं के सदस्यों के तरफ से आरती उठा कर भव्य स्वागत किया गया फिर सभी मुख्य अतिथियों ने भारतीय संस्कृति परंपरा को ध्यान में रखते हुए द्विप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद शिवापुरंम पंचायत के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और सभी वार्ड मेंबर ने मुख्य अतिथियों को फुलों कि गुलदस्ता देकर स्वागत किया और शाल पहनाकर सम्मानित भी किया गया इसके पश्चात प्रधान श्री वेंकटेश्वर राव ने सभी मुख्य अतिथियों को  पंचायत के तरफ से एक तोहफा दिया।

Sthapna Divas

इसके पश्चात प्रधान श्री वेंकटेश्वर राव ने पंचायत स्थापना दिवस कि समारोह पर सभी मुख्य अतिथियों के साथ सभी गांव वासियों का भी अभिनंदन किया और बताया कि 06/04/1954 में मलयाली सामुदाय के लोग बेटापुर में आकर रहने लगे इसलिए इस दिन को चुना गया और पहली बार हमारे पंचायत पंचायत में स्थापना दिवस बनाया जा रहा है ।

इसके पश्चात मुख्य अतिथियों में से कुछ लोग अपनी अनुभाव को बताया पंचायत के तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया इसके लिए प्रधान और सभी वार्ड मेंबर को धन्यवाद भी दिया ।

फिर गांव के बच्चों के तरफ से मनोरंजन कार्यक्रम हुआ जिसमें बहुत सारे बच्चे और युवाओं ने भाग लिया सभी को पंचायत के तरफ से सर्टिफिकेट और पुरस्कार भी दिया गया।

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *