रंगत तहसील के चित्रकूट छेत्र मे पानी का टूटा हुई पाइप लाइन का मरम्मत विभाग ने शीघ्रता के साथ किया।
Pankaj Singh
August 21, 2023
Share

Report : Pankaj Singh
दिनाक 21 अगस्त 2023, कल ही हमने हमारे मीडिया के तरफ से एक समाचार दिखाया था जिसमे रंगत तहसील के चित्रकूट छेत्र मे NH4 सड़क के किनारे एक पाइप लाइन टूट जाने के कारण घंटो तक पानी रफ्तार के साथ बहता रहा और बर्बाद होता रहा।
आज नींबुतला छेत्र के जूनियर इंजीनियर जी ने हमारे मीडिया को फोन कौल के द्वारा जानकारी दिये है की टूटी हुई पाइप लाइन का समय रहित शीघ्रता के साथ मरम्मत करवा दिया गया है। आगे उन्होने कहा की वो पाइप लाइन किसी वाहन के दबाव या ठोकर लगने के कारण टूटा था, वो वाहन हिटाची हो सकता है । उन्हे संदेह है की वो वाहन कोस्ट गार्ड का हो सकता है क्योंकि पास मे ही कोस्ट गार्ड का भी निर्माण कार्य चल रहा है। टूटी हुई पाइप लाइन के पास कोस्ट गार्ड के निर्माण कार्य के लिए कोरी के माटेरियल्स को डम्प किया गया था।