दिवाली की रात मे रंगत के एक घर मे चोर ने किया अपना हाथ साफ, पुलिस कर रही जांच पड़ताल ।
Pankaj Singh
November 14, 2023
Share

Report : Sangita Singh
दिनाक 12 नवम्बर 2023 दिवाली के रात को रंगत के एक घर मे चोर ने किया चोरी, पीड़िता के अनुसार जब घर के सभी परिवार कालीपुजा देखने नींबुतला गए हुए थे तब चोर ने चोरी से घर मे घुसा और सोने के गहने और नकदी चोरी करके चला गया। पीड़िता ने बताया की चोर ने उसके डॉकयुमेंट तक चोरी करके ले गया ।
पीड़िता ने इसका सिकायत 13 नवम्बर 2023 को रंगत पुलिस स्टेशन मे किया, सिकायत मिलने के बाद रंगत पुलिस जांच पड़ताल मे लग गयी । ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस को जिस जिस पर संदेह हो रहा है उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ कर रही है ।